12th Geography मानव भूगोल NCERT अध्याय-2 प्रवास- प्रकार, कारण और परिणाम (Migration: Types, Causes And Consequences) Notes in Hindi PDF || 12th Geography CH-2 प्रवास- प्रकार, कारण और परिणाम (Migration: Types, Causes And Consequences) ||12th Geography Crash Course Notes in Hindi PDF || 12th Geography Chapter wise notes in Hindi pdf 2022-23||
कक्षा – 12वी मानव भूगोल
Chapter - 2 प्रवास- प्रकार, कारण और परिणाम
Notes By :- StudyAnybody Mohd Guljar(9315230675)
इस अध्याय में हम प्रवास- प्रकार, कारण और परिणाम के बारे में पढ़ने वाले हैं।
प्रवास
अर्थ - प्रवास का अर्थ होता है किसी एक स्थान को छोड़कर दूसरे स्थान पर जाना
प्रवास के दो प्रकार होते है
1- आप्रवास जहां प्रवासी आते हैं
2- उत्प्रवास जहां से प्रवासी जाते हैं
प्रवास के कारण
प्रवास के परिणाम
1] आर्थिक
2] जनांकिय
3] पर्यावरणीय
4] सामाजिक
1] आर्थिक
जो प्रवासी बाहर जाकर कमाया हुआ धन अपने परिवार वालों को भेजते हैं उस धन को हुंडी कहते हैं
इन हुंडियों से उनके बच्चों की पढ़ाई होती है तथा विवाह आदि
2] जनांकिकीय परिणाम
प्रवास के कारण देश की जनसंख्या में परिवर्तन होता है
गांव से शहर के प्रवास से शहरों में जनसंख्या बढ़ जाती है
महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा प्रवासी आते हैं
3] सामाजिक परिणाम
प्रवास के कारण लोगों के बीच नए विचारों का आदान-प्रदान होता है
नए विचारों के कारण ही अब बाल विवाह समाप्त कर दिया गया है
एवं स्त्री शिक्षा को बढ़ावा दिया जाने लगा है
4] पर्यावरणीय परिणाम
प्रवास के कारण किसी एक क्षेत्र की जनसंख्या बढ़ती है जिसकी वजह से वाहनों की संख्या भी बढ़ती है जिससे वायु प्रदूषण होता है
बढ़ती जनसंख्या से गंदी बस्तियों का निर्माण होता है इससे कूड़ा करकट बढ़ जाता है
5] अन्य परिणाम
प्रवास स्त्रियों के जीवन को प्रभावित करता है यदि उनके पति प्रवास करते हैं तो उन पर शारीरिक व मानसिक दबाव पड़ता है एवं यदि इस स्त्रियां प्रवास करती है तो उनकी भूमिका बढ़ जाती है












Post a Comment