NCERT Chapter-1 11th History Notes in Hindi || Chapter-1 समय की शुरुआत से नोट्स हिंदी में ||
Class 11th History
Chapter-1 समय की शुरुआत से
56 लाख वर्ष पहले पृथ्वी पर ऐसे प्राणियों का प्रादुर्भाव हुआ जिन्हें हम मानव कह सकते हैं ।
आधुनिक मानव - 1,60,000 साल पहले पैदा हुआ ।
जीवाश्म :-
जीवाश्म ' ( Fossil ) पुराने पौधे , जानवर या मानव के उन अवशेषों या छापों के लिए प्रयुक्त किया जाता है जो एक पत्थर के रूप में बदलकर अक्सर किसी चट्टान में समा जाते हैं और फिर लाखों सालों तक उसी रूप में पड़े रहते हैं ।
प्रजाति :-
प्रजाति या स्पीशीज ( Species ) जीवों का एक ऐसा समूह होता है जिसके नर - मादा मिलकर बच्चे पैदा कर सकते हैं और उनके बच्चे आगे प्रजनन करने यानी संतान उत्पन्न करने में समर्थ होते हैं
ऑन दि ओरिजिन ऑफ स्पीशीज ( on the origin of specles )
ऑन दि ओरिजिन ऑफ स्पीशीज चार्ल्स डार्विन द्वारा लिखित पुस्तक
24 नवम्बर सन् 1859 Click Here For Full Notes:-
प्राइमेट : स्तनपायी प्राणियो के एक अधिक बड़ा समूह है । इसमें वानर लंगूर और मानव शामिल हैं ।
होमो : लातिनी भाषा का शब्द है जिनका अर्थ है आदमी इसमें स्त्री पुरूष दोनों शामिल है ।
होमो - वैज्ञानिकों ने इसे कई प्रजातियों में बाँटा है ।
1. होमो हैविलिस - औजार निर्माता
2. होमो एरेक्टस - Click Here For Full Notes:-
आस्ट्रेलोपिथिकस : यह लातिनी भाषा के शब्द ' आस्ट्रल ' जिसका अर्थ दक्षिणी
और यूनानी भाषा के ' पिथिकस का अर्थ है Click Here For Full Notes:-
आस्ट्रेलोपिथिकस की विशेषताएँ :
1. आस्ट्रेलोपिथिकस का मस्तिस्क होमो की अपेक्षा बड़ा होता था
2. Click Here For Full Notes:-
6. ये अपना अधिक समय पेड़ों पर गुजरते थे ।
आदिकालीन मानव विभिन्न तरीकों से भोजन ग्रहण करता था ।
1. संग्रहण
2. शिकार
अपमार्जन : इसका अर्थ है त्यागी हुई वस्तुओं की सफाई करना या भक्षण करना ।
पुरातत्वविद् - यह वह वैज्ञानिक है जो मानव इतिहास का अध्ययन के द्वारा करता है ।
अध्ययन खुदाई से मिले अवशेषों के आधुनिक मानव के उद्भव के दो सिद्धांत –
1. क्षेत्रीय निरंतरता मॉडल सिद्धांत - Click Here For Full Notes:-
' जीनस ' : इसके लिए हिन्दी मे वंश शब्द का प्रयोग किया जाता है ।
होमिनॉइड :
यह बन्दरों से कई तरह से भिन्न होते हैं ,
होमिनॉइड की विशेषताएँ :
1. होमिनॉइड ( Hominoids ) बंदरों से कई तरह से भिन्न होते हैं ।
संचार , भाषा और कला :- भाषा के विकास पर कई प्रकार के मत हैं :
1. होमिनिड भाषा में अंगविक्षेप ( हाव - भाव ) या हाथों का संचालन ( हिलाना ) शामिल था ।
2. उच्चरित भाषा से पहले गाने या गुनगुनाने जैसे मौखिक या अ - शाब्दिक संचार का प्रयोग होता था ।
3. मनुष्य की वाणी का प्रारंभ संभवतः आह्वाहन या बुलावों की क्रिया से हुआ था
बोली जाने वाली भाषा की उत्पति :-
ऐसा माना जाता है होमो हैबिलिस के मस्तिष्क में कुछ ऐसी विशेषताएँ थी जिनके कारण उनके लिए बोलना संभव हुआ होगा |
भाषा का विकास सबसे पहले 20 लाख वर्ष पूर्व हुआ |
हदज़ा जनसमूह :-
यह शिकारियों तथा संग्राहकों का एक छोटा समूह है जो " लेक इयासी ' खारे पानी की विभंश घाटी में बनी झील के आस - पास रहते हैं ।
ये लोग हाथी को छोडकर बाकी सभी किस्म के जानवरों का शिकार करते हैं एवं उनका माँस खाते हैं ।
आल्टामीरा की गुफा की विशेषताएँ :
आल्टामीरा स्पेन में स्थित एक गुफा - स्थल है ।
यह गुफा इसके छत पर बने चित्रकारियों के लिए प्रसिद्ध है ।
होमोनिड :
' होमिनिड ' होमिनिडेइ ( Hominidae ) नामक परिवार के सदस्य होते हैं इस परिवार में सभी रूपों के मानव प्राणी शामिल हैं ।
होमिनिड समूह की अनेक विशेषताएँ हैं जैसे –
मस्तिष्क का बड़ा आकार
पैरों के बल सीधे खड़े होने की क्षमता
होमोनिड की विशेषताएँ :
1. इनके मस्तिस्क का आकार बड़ा होता है ।
2. इनके पास पैरों के बल खड़ा होने की क्षमता होती है ।
3. Click Here For Full Notes:-
शिकारी संग्राहक समाज :
यह समाज शिकार करने के साथ - साथ आर्थिक क्रियाकलापों में लगे रहते थे जैसे - जंगलों में पाई जाने वाली छोटी - छोटी चीजों का विनिमय और व्यापार करना इत्यादि ।
होमोनिडों के अफ्रीका में उदभव के प्रमाण :
इसके दो प्रमाण है
1. अफ्रीकी वानरों ( एप ) का समूह होमोनिडों से बहुत गहराई से जुड़ा है ।
2. सबसे प्राचीन होमोनिड जीवाश्म , जो आस्ट्रेलोपिथिकस वंश ( जीनस ) से है जो पूर्वी अफ्रीका में पाए गए है | और अफ्रीका के बाहर पाए गए जीवाश्म इतने पुराने नहीं है ।
Q. होमोनिड और होमो नाइड में क्या अंतर होता है ?
होमोनिड :
1. इनका होमोनाइडो की तुलना में मस्तिष्क छोटा होता था ।
2. ये सीधे खड़े होकर पिछले दो पैरों के बल चलते थे ।
3. इनके हाथ विशेष किस्म के होते थे जिसके सहारे ये हथियार बना सकते थे और इन्हें इस्तेमाल कर सकते थे
4. इनकी उत्पति लगभग 56 लाख वर्ष पूर्व माना जाता है ।
होमोनाइड :
1. इनका मस्तिष्क होमोनिड की तुलना में बड़ा होता है ।
2. Click Here For Full Notes:-
4. इनकी उत्पति होमोनीडों की उत्पत्ति से पहले का माना जाता है ।
Q आस्ट्रेलोपिथिकस और होमो में क्या अंतर होता हैं ?
आस्ट्रेलोपिथिकस :
1. आस्ट्रेलोपिथिकस का मस्तिस्क होमो की अपेक्षा बड़ा होता था ।
2. इनके जबड़े भारी होते थे
3. इनके दांत भी बड़े होते थे
4. हाथों की दक्षता सिमित थी
5. सीधे खड़े होकर चलने की क्षमता अधिक नहीं थी ।
6. ये अपना अधिक समय पेड़ों पर गुजरते थे
होमो
1. इनका मस्तिष्क आस्ट्रेलोपिथिकस की अपेक्षा छोटा होता था
2. इनके जबड़े हल्के होते थे ।
3. Click Here For Full Notes:-
हिमयुग का प्रारंभ :
हिमयुग का आरंभ लगभग 25 लाख वर्ष पहले ,
ध्रुवीय हिमाच्छादन से हुआ था इसमें पृथ्वी के बड़े - बड़े भाग बर्फ से ढक गए इससे जलवायु
हिमयुग का अंत :-लगभग तेरह हजार वर्ष पहले अंतिम हिमयुग का अंत हो गया जिससे मनुष्यों में अनेक परिवर्तन आए जैसे - खेती करना , पशुपालन इत्यादि ।
Post a Comment